PM मोदी 26 जुलाई को करेंगे ‘मन की बात’, लोगों से मांगे सुझाव
नई दिल्ली: इस बार मन की बात कार्यक्रम 26 जुलाई को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में चर्चा के लिए लोगों से अपने विचार मांगे हैं. लॉकडाउन की अवधि में ये पांचवां मन की बात कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, “मैं इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि सामूहिक प्रयास से आने वाले सकारात्मक बदलाव की कहानियों से परिचित होंगे. आप निश्चित रूप से ऐसी कहानियों को जानते होंगे, जहां सकारात्मक पहल ने लोगों की जिंदगी बदल दी है. आप ऐसी कहानियों और प्रयासों को इस महीने 26 जुलाई को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए कृपया शेयर करें.”
उन तक अपने विचारों को पहुंचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता को माध्यम भी बतलाया. उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के लिए अपने विचार साझा करने के कई तरीके हैं. पीएम ने कहा कि आप 1800-11-7800 पर कॉल करके अपना संदेश साझा कर सकते हैं, आप अपने विचार को नमो ऐप पर मौजूद प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं. या फिर MyGov पर लिख सकते हैं.
पिछले महीने 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने चीनी घुसपैठ, लॉकडाउन, अनलॉक-1 का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने मन की बात में कहा था, ‘भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब मिला है. अगर भारत दोस्ती निभाना जानता है तो आंख में आंख डालकर उचित जवाब देना भी जानता है.’