Jabalpurदेश

जबलपुर में कोरोना विस्फोट, 19 कोरोना पाजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 537

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है, आज 19 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जिसमें जीआरपी इंस्पेक्टर, जिला न्यायालय के कर्मचारी सहित अन्य लोग शामिल है. इनके पाजिटिव आने के बाद जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 537 हो गई है.

बताया जाता है कि जबलपुर में पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई वृद्धि ने हड़कम्प की स्थिति निर्मित कर दी है, आज मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब व जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से मिली रिपोर्ट में 19 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है.

शादी समारोह में शामिल हुए जीआरपी इंस्पेक्टर-

बताया जाता है कि रेल पुलिस (जीआरपी) के इंस्पेक्टर उम्र 51 वर्ष निवासी एपीआर कालोनी कटंगा जो शादी समारोह में शामिल हुए है.

छटवीं बटालियन के दो पुलिस कर्मी-

रांझी स्थित छटवीं बटालियन में पदस्थ पुलिस कर्मी उम्र 31 वर्ष व 28 वर्ष है.

जिला न्यायालय का कर्मचारी-

जबलपुर जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी निवासी सदर  9 नम्बर गली उम्र 39 वर्ष है.

एक परिवार के तीन सदस्य-

इसी तरह एक ही परिवार के तीन सदस्य 29 वर्षीय महिला, 15 व 16 वर्ष के दो बालक है, जो पूर्व में पाजिटिव आए परिवार के संपर्क में रहे, जिसके चलते संक्रमित हुए है.

छोटी बजरिया गढ़ा निवासी-

पूर्व में मिले पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए छोटी बजरिया गढ़ा निवासी 39 वर्षीय युवक है.

मुम्बई से आई महिला व युवक-

उपहार फर्नीचर बाई का बगीजा शीतलामाई निवासी खारगांव कल्याण महाराष्ट्र से सात जुलाई को लौटा युवक उम्र 25 वर्ष व महिला उम्र 51 वर्ष है.

सागर से लौटा युवक-

घड़ी चौक विजय नगर निवासी देवरी सागर से दोस्तों के साथ 3 जुलाई को लौटा युवक उम्र 32वर्ष है.

शादी समारोह में शामिल हुआ युवक-

साठिया कुआं हनुमानताल निवासी युवक उम्र 24 वर्षीय जो होटल गुलजार में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुआ था.

गिरनार अपार्टमेंट निवासी युवक-

तैय्यब अली पेट्रोल पम्प के सामने गिरनार अपार्टमेंट में रहने वाला युवक उम्र 26 वर्ष है, युवक के पाजिटिव पाए जाने के बाद अपार्टमेंट में हड़कम्प मचा हुआ है.

दवा दुकान का संचालक-

नरसिंह बिल्डिंग रानीताल निवासी दवा दुकान का संचालक उम्र 58 साल का व्यक्ति है.

गुप्तेश्वर में एक परिवार के 3 सदस्य-

शादी समारोह में शामिल हुए पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के सम्पर्क में आये प्रेमनगर पोस्ट ऑफिस के पीछे गुप्तेश्वर में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य 50 वर्ष की महिला और 15 साल का बालक एवं 24 वर्ष का युवक है.

सब्जी विक्रेता महिला व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-

इसी तरह उडिय़ा मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता की पत्नी उम्र 25 वर्ष तथा केवट मोहल्ला वार्ड नम्बर 17 की निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उम्र 55 वर्ष शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close