एमपी में दोबारा होगी 12वीं की परीक्षाएं, इन छात्रों को ही मिलेगा मौका
जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दोबारा आयोजित की जाएगी, इसमें केवल उन छात्रों को ही परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा, जो कोरोना संकटकाल के चलते परीक्षाएं देने से वंचित हो गए है, इसके लिए अब 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकेगें.
बताया जाता है कि कोरोना संकटकाल के चलते लगाए गए लॉक डाउन के कारण कई परीक्षार्थी दूसरे शहरों में फंसे रह गए, कुछ कंटेन्मेंट जोन बनने के कारण घरों से नहीं निकल पाए, कुछ क्वारेंटीन होने की वजह से वंचित रह गए, कुछ के परिवार में कोरोना संक्रमित मिल गया. इसके अलावा दृष्टिबाधित, मूक बधिर, छात्र स्वास्थ्य कारणों से शामिल नहीं हो पाए, ऐसे सभी छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है, इसके लिए आवेदन के साथ आवेदक को परीक्षा से वंचित रहने के उचित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, वहीं क्वारेंटीन छात्र को तहसीलदार या नायब तहसीलदार का प्रमाण पत्र इसके अलावा दृष्टिबाधित, मूक बधिर, दिव्यांग छात्र के लिए स्वयं का घोषणा पत्र आदि देना होगा.
मंडल द्वारा 23 जुलाई तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को छात्रों की जानकारी व दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएगें. अधिकारियों की माने तो दस्तावेजों का परीक्षण कर 27 जुलाई तक संबंधित छात्रों के आवेदन व जानकारी को मान्य या अमान्य करना अनिवार्य होगा. गौरतलब है कि दसवीं के छात्र-छात्राओं के जहां शेष बची परीक्षा को जनरल प्रमोशन दे दिया गया था व 12वे के छात्र-छात्राओं के शेष बची परीक्षा 9 से 16 जून के बीच आयोजित कराई गई थी, जिसका रिजल्ट आना अभी बाकी है, खबर हे कि विशेष परीक्षा के बाद एक साथ रिजल्ट जुलाई के आखिरी सप्ताह या फिर अगस्त में पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है.