देश
प्लाज्मा डोनेट करने वालों के लिए सरकार की अनोखी पहल, दी जाएगी 5000 रुपये की इनामी राशि
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच प्लाज्मा की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में कोरोना संक्रमित लोगों की जान बचानें की लिए प्लाज्मा की बेहद जरूरत है. इस बीच कर्नाटक सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्लाज्मा डोनेट करने वालों को 500 रुपये की राशि दी जाएगी. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट कर सकें. यह एक तरह का इनाम होगा जो लोगों को दिया जाएगा.
कर्नाटक के मेडिकल शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि कर्नाटक में 17,390 संक्रमित अब तक आ चुके हैं. इसमें से लगभग 5 हजारलोग बेंगलुरू से है. इस कारण संक्रमण का इलाज करा चुके लोगों का प्लाज्मा कोरोना संक्रमितों के इलाज में काफी सहायक इस कारण हम चाहते हैं कि लोग स्वेच्छा से प्लाजमा का दान करें. इसके लिए उन्हें इनामी राशि 5000 रुपये भी दिए जाएंगे.