UP सरकार ने विकास दुबे को बताया खूंखार गैंगस्टर, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब
नई दिल्ली : यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर केस में हलफनामा दायर कर दिया है। कोर्ट में दायर हलफनामें यूपी सरकार का कहना है कि इस पूरे केस की जांच के लिए आयोग का गठित कर दिया गया है। इसी हलफनामे में यूपी सरकार ने विकास दुबे एक ‘खूंखार गैंगस्टर’ बताया है। हलफनामे कहा गया है कि विकास एक खूंखार गैंगस्टर था जिसने बड़े ही बेरहमी से आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। एनकाउंटर को लेकर लोगों में कई तरह की गलत धारणा है।
कैसे पलटी थी एनकाउंटर के दौरान गाड़ी
कोर्ट में दिए गए हलफनामे में योगी सरकार ने कहा कि बारिश और तेज गति के कारण गाड़ी पलटी। इस हादसे में में गाड़ी में बैठे पुलिस वाले गंभीर रूप से घायल हो गए। विकास दुबे ने घायल कर्मियों में से एक से पिस्तौल छीन ली। उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और पुलिस पर गोलीबारी की।