कोरोना: IMA चेयरमैन ने कहा- भारत में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन, गाँवों के हालात बहुत बुरा संकेत
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) का देश में सामुदायिक स्तर (Community Transmission in India) पर प्रसार हुआ है या नहीं, इसे लेकर अब तक बहस है. वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के चेयरमैन डॉ. रवि मोंगा ने कहा है कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है. कोरोना वायरस की चेन का पता नहीं लग रहा है. ऐसे लोग बड़ी संख्या में चपेट में आ रहे हैं जो किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे.
डॉ. मोंगा ने कहा कि अब रोज 30-35 हज़ार मामले सामने आ रहे हैं. ये बेहद ख़राब स्थिति है. गाँवों के हालात खराब हैं. गाँवों में भी लोग कोरोना (Corona Virus) की चपेट में आ रहे हैं. गाँवों में कोरोना के इस तरह से मामले सामने आना बेहद बुरे संकेत हैं. दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉ. अरविन्द कुमार ने भी स्वीकार किया है कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है. वह IMA के बयान से सहमत हैं.
बता दें कि देश में कोरोना के मामले 11 लाख होने की ओर हैं. अब तक करीब 27 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. देश के लगभग इलाके कोरोना की चपेट में हैं. गाँवों में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले कई दिन से 38 हजार तक मामले सामने आ रहे हैं. अब तक सरकार आधिकारिक रूप से ये बात नकार रही है कि भारत में कोरोना वायरस का समुनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है.