देश

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 45720 नए मामले

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख के पार हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 12,39,684 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 7,84,266 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 29,890 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 4,25,114 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 10,576 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,37,607 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,227 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,26,323 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। जिनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,82,607 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 280 और मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 10 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,576 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,37,607 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 280 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,556 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,310 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,04,678 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,875 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 23,393 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 75,118 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में 3,606 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 3,606 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 63,351 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,514 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 518 की मौत

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,849 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,86,492 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,144 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 6,045 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 64,713 पर पहुंच गया है। केरल में 1,038 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 15,033 हो गई है।

दिल्ली में 1227 नए मामले, 29 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1227 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,26,323 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,719 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,26,323 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

कोरोना के मामले बढ़ने पर शुक्रवार से जम्मू जिले में वीकेंड लॉकडाउन

जम्मू में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 24 जुलाई से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार शाम छह बजे से लॉकडाउन शुरू होगा, जो सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। यानी 60 घंटे तक पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।

गुजरात में कोरोना के 1020 नए मामले, 28 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 51,485 संक्रमित पाए जा चुके हैं। बुधवार को 1020 नए मामले सामने आए। राज्य में 34 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,228 मरीजों की जान जा चुकी है।

उत्‍तर प्रदेश में 2,300 नए मामले

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 2,300 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 55,588 पर पहुंच गया है। राज्य में 34 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 1,263 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

असम में कोरोना के 972 नए मामले

असम में बुधवार को कोरोना के 972 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 27,745 हो गई है। जिनमें 8,325 सक्रिय मामले, 19,351 स्वस्थ और 66 मौतें शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 747 नए मामले

मध्य प्रदेश में 747 नए केस के साथ अब तक 24,842 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 961 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 32,334 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,078 नए मरीजों के साथ 19,835 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में 268 नए मामले

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 268 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,999 हो गई। राज्य में 1740 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 4230 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 29 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 841 मामले रायपुर जिले में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिन जिलों में 10 से कम मामले दर्ज किए गए हैं उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सात) और कोंडागांव (आठ) शामिल हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 41 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (22 लाख 31 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (12 लाख 39 हजार) तीसरे स्थान पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close