देश
लद्दाख : LAC पर चीन नई चाल, पैंगोंग-गोगरा से पीछे हटने से किया इनकार
लद्दाख। LAC पर भारत और चीन बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। हालांकि कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन अब कई इलाकों से पीछे हटने को तैयार हो गया है मगर कुछ इलाकों में चीन अभी भी बना रहना चाहता है। बता दें कि अभी भी चीन पूर्वी लद्दाख में अड़ंगा लगा रहा है।
कोर कमांडर की बैठक के बाद चीन ने हॉट स्प्रिंग से पीछे हटने के संकेत दिए हैं। हालांकि चीन की तनातनी भी देखने को मिली है। पूर्वी लद्दाख में चीन अड़ंगा लगा रहा है। चीन पैंगोंग और गोगरा से पीछे नहीं हट रहा है। फिंगर 4 और 5 इलाके में चीन टिका रहना चाहता है।