Kerala Gold Case: 5 आरोपियों की जमानत याचिका को कोर्ट ने किया खारिज, NIA कर रही शिवशंकर से पूछताछ
कोच्चि: एनआईए ने मंगलवार को भी सोने की तस्करी मामले में निलंबित वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एम. शिवशंकर से पूछताछ जारी रखी. एनआईए की एक महिला आईपीएस अधिकारी हैदराबाद से आई हैं और वह पूछताछ का नेतृत्व कर रही हैं जबकि अन्य अधिकारी विभिन्न कार्यालयों से ऑनलाइन जुड़ेंगे. बीते पांच दिनों में यह तीसरी बार है जब शिवशंकर से पूछताछ हुई.
सोमवार को नौ घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद शिवशंकर को मंगलवार को फिर से पेश होने के लिए नोटिस दिया गया था. इससे पहले एनआईए ने 23 जुलाई को तिरुवनंतपुरम में शिवशंकर से 5 घंटे तक पूछताछ की थी. शिवशंकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव के पूर्व प्रधान सचिव थे. लेकिन रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था.
इस मामले ने विजयन की छवि पर खासा असर डाला है. बता दें कि इसी मामले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) ने पांच आरोपियों – हमजाद अली, संजू, मुहम्मद अनवर, जिप्सम और मुहम्मद अब्दुल शमीम की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया.