हर साल नहर में डूब रहे बच्चे, फिर भी सतर्क नही, तीन बच्चियां डूबी एक कि तलाश जारी
News Investigation "The Real Truth Finder"

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
कटनी/ नर्मदा नहर जहां क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हुई है तो वहीं अभिभावकों की बच्चों के प्रति लापरवाही के चलते हर साल बच्चे इस नहर में डूबकर काल के गाल में समा रहे हैं, ऐसी ही हृदविदारक घटना रविवार को उमरिया पान के समीप हरदी गांव के पास से निकली नर्मदा नहर में नहाते समय परसवारा गांव की तीन मासूम बच्चियां पानी मे डूब गई जिसमें दो के शव मिल गए हैं जबकि तीसरी बच्ची की तलाश जारी है है।
कटनी जिले के उमरियापान थाना के ग्राम परसवारा निवासी तीन बच्चियाँ नहर में नहाने के दौरान डूब गई। जिसमें दो बच्चियां को मृत अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है, जबकि एक बच्ची की तलाश जारी है। मौके पर पुलिस और गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है और ग्रामीण भी बड़ी संख्या में इस घटना को सुनकर पहुंच गए है और सहयोग में लगे हुए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की सुबह तीनों बच्चियां नहर में नहाने गई थी। जिनमे सिद्धि पिता कौशल पटेल 12वर्ष जो कक्षा आठवीं में पढ़ती थी, एवं अंशिका पिता अजू पटेल 14वर्ष जो कक्षा नवमी में पढ़ती थी, जबकि सिद्धि छोटी बहन मानवी पटेल आठ वर्ष की तलाश चल रही है। येसभी ग्राम परसवारा निवासी थी और राविवार होने की वजह से गांव के पास से निकली नर्मदानहर में नहाने गयी थी जो तेज बहाव की वजह से डूब गई।
लोगों में शोक की लहर
यह दुखःद हादसा की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों मे शोक की लहर व्याप्त है। जबकि ज्ञात हो कि गत वर्षों में भी इस तरह की नहर में बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार आसपास के ग्राम इटवा, हरदी, बरही, उमरिया पान आदि में होती आ रही हैं फिर भी क्षेत्रवासी बच्चों को अकेला ही नहर पर जाने देते हैं जबकि बच्चे इतने समझदार नही की अकेले नहर के बहाव में नहा सकें । जो पूर्व की घटनाओं से भी कोई सावधानी नही बरत रहे हैं। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला डूबी हुई तीसरी बच्ची की खोज में लगा हुआ है।