यदि पुलिस अलर्ट न होती तो समाज के नशेड़ियों में खप जाते 62 हजार नशीले इंजेक्शन : शाबास जबलपुर पुलिस….
नशे के सौदागरों के खिलाफ जबलपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
◆ विलोक पाठक
News Investigation / जबलपुर/नशे के सौदागरों के खिलाफ प्रदेश में पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ रखा है । समाज में व्याप्त इस बुराई से लड़ने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है । जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं । इसी तारतम्य जबलपुर पुलिस ने अब तक की एक बहुत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है । जिसमें 62 हजार नशीले इंजेक्शन जिनकी कीमत लगभग ₹38 लाख होगी को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुखबिर तंत्र के सूचना देने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थानो की टीमों ने नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा सहित क्राईम ब्रांच की टीमों को अवैध इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपियेंा की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये लगाया गया। इस आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) प्रदीप कुमार शेण्डे, के मार्ग निर्देशन में क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी, बेलबाग, अधारताल, गोरखपुर, संजीवनी नगर एवं थाना लार्डगंज तथा कोतवाली की टीमों द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले 8 हजार 238 इंजैक्शन के साथ पकड़ा गया था। इसी कड़ी में 28 जुलाई को क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना पर एम.एन. फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी एवं नशीले इंजैक्शन बेचने वाले राजू विश्वकर्मा को पकड़ा को 7400 नशीले इंजैक्शन कीमती 8 लाख रूपये के साथ पकड़ा गया था। दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 328, 109 भादवि तथा धारा 18 सी, 27 बी औषधि एव्र प्रसाधन अधिनियम एवं 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हयुे उक्त इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे सघन पूछताछ करने हेतु मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
आगे पूछताछ पर नीरज परियानी ने आनंद कालोनी में एक और मकान किराये पर लेकर उक्त मकान में नशीले इंजैक्शन बेचने हेतु छिपाकर रखना तथा 10 हजार इंजैक्शन बेचने हेतु राजू विश्वकर्मा को देना बताया, नीरज परियानी की निशादेही पर आनंद कालोनी स्थित मकान मे दबिश देते हुये 26 कार्टूनों में 52 हजार नशीले इंजैक्शन तथा राजू विश्वकर्मा के लालमाटी स्थित घर में दबिश देते हुये 10 हजार नशीले इंजैक्शन इस प्रकार कुल 62 हजार नशीले इंजैक्शन बुप्रेनोरफिन हाईड्रेाक्लोराईड इंजैक्शन फारजेसिक-2 कीमती 38 लाख रूपये के जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां को न्यायिक अभिरक्षा मे केंन्द्रीय जेल में निरूद्ध कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि नीरज परियानी पूर्व में थाना बेलबाग में एवं राजू विश्वकर्मा थाना घमापुर एवं रांझी में नशीले इंजैक्शन सहित पकड़े जा चुके है।
इनकी रही सक्रिय भूमिका:-नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे ंलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं पूछताछ कर और नशीले इंजैक्शन जप्त करने में क्राईम ब्रांच DSP सुशील चौहान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, उप निरीक्षक अभिषेक प्यासी, अनिल गौर, संजय गुर्जर, देवेन्द बछालिया , नरेन्द्र नामदेव, हरिओम ,आरक्षक पवन डेहरिया, राहुल चौरसिया, वीरेन्द्र धुर्वे, लालजी यादव तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, प्रभात सिंह परिहार, अमित श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, की सराहनीय भूमिका रही।