देश
भारत में कोरोना की टेस्टिंग 2 करोड़ के पार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- देश में रिकवर लोगों की संख्या एक्टिव केसों से दोगुनी
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि देश में कोरोना के 2 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा जुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “भारत में अब तक हमने 2 करोड़ टेस्ट कर लिए हैं. पिछले 24 घंटों में हमने 6,60,000 टेस्ट देश भर में किए हैं. देश में रिकवर हुए लोगों की संख्या एक्टिव केसों से दोगुनी है.”
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मृत्यु दर 25 मार्च के बाद से अब तक सबसे कम है जोकि अब 2.10% है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या 15,119 है. वहीं दूसरी ओर गोवा की प्रति मिलियन टेस्ट की संख्या 84000, दिल्ली की 57000, त्रिपुरा की 40000, जम्मू और कश्मीर की 38000, तमिलनाडु की 35000 है.