oronavirus Cases in India: कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, लॉकडाउन के पहले देश में COVID-19 मामलों की वृद्धि दर करीब 36 फीसदी थी, आज 2.83 प्रतिशत है- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना की इस लड़ाई में केंद्र के साथ मिलकर सभी राज्य सरकारें काम कर रही है. केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन समय-समय पर कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जानकारी देते रहे हैं. इसी बीच डॉ. हर्षवर्धन (Union Health Minister Harsh Vardhan) ने जानकारी देते हुए कहा कि लॉकडाउन (Lockdown in India) के पहले देश में मामलों की वृद्धि दर (ग्रोथ रेट) करीब 36 फीसदी था, आज ये 2.83 प्रतिशत है.
WHO के दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशकों के साथ वर्चुअल बैठक करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि लॉकडाउन के पहले देश में मामलों की वृद्धि दर(ग्रोथ रेट) करीब 36% था, आज ये 2.83% है. आज देश के 82% सक्रिय मामले केवल 10 राज्यों में हैं.
डॉ.हर्षवर्धन ने आगे कहा कि रिकवरी रेट दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रहा है, इस समय रिकवरी रेट 67.61 प्रतिशत है और मृत्य दर 2.07 प्रतिशत है। हमारा डबलिंग रेट 24.3 दिन है.
वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 19 लाख 64 हजार 537 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 5 लाख 95 हजार 501 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 13 लाख 28 हजार 337 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 40,699 लोगों की जान गई है.