तीस लाख से अधिक कोरोना मामलों वाला भारत तीसरा देश
नयी दिल्ली |देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से संक्रमितों की संख्या तीस लाख से अधिक हो गयी है और ये आंकड़ा पार करने वाला भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया है ।
इस महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका में अब तक 56,67,112 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,76,353 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में अब तक 35,82,362 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,14,250 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के मामले 50 से करीब 70 हजार की दैनिक औसत से बढ़े हैं। पिछले 16 दिनों में देश में कोरोना मामले 20 लाख से बढ़कर 30 लाख से अधिक हो चुके हैं।
देश में लगातार दूसरे दिन करीब 70 हजार नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 30.44 लाख से अधिक हो गयी है।
राहत की बात यह भी रही कि इस माह में स्वस्थ होने वालों कह संख्या भी तेजी से बढ़ी है और मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 75 फीसदी पहुंच गयी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,239 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 30,44,940 हो गया। इसी दौरान 57989 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 22,80,566 हो गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.89 फीसदी पहुंच गयी है।
चिंता की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में 10 हजार से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी है। सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड 10,338 की वृद्धि होने से कुल संक्रमितों की संख्या 7,07,668 हो गयी है।
देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 912 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 56706 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 23.43 प्रतिशत हैं जबकि मृतकों की दर 1.87 प्रतिशत है।