24 घंटों में भूकंप के 5 झटकों से जामनगर के लोगों में दहशत
जामनगर । कोरोना संकट और भारी बारिश के बीच जामनगर में भूकंप के झटकों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले 24 घंटों में भूकंप के 5 झटकों से लोगों में दहशत है। जामनगर में सोमवार की देर रात से सुबह तक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। हांलाकि झटकों की तीव्रता कम होने से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटकों का सिलसिला सोमवार की दोपहर 3.39 बजे शुरू हुआ और मंगलवार की सुबह 6 बजे तक चला। सोमवार की दोपहर 3.39 बजे भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया और इसकी तीव्रता 2.4 थी। जबकि 2.5 तीव्रता का दूसरा झटका शाम 6.40 बजे और शाम 7.34 बजे भूकंप का तीसरा महसूस किया गया है, जिसकी तीव्रता भी 2.5 थी। बरसाती माहौल के सोमवार की रात 2.08 बजे भूकंप का 2.2 की तीव्रता का चौथा झटका और मंगलवार की सुबह 6.11 बजे 2.3 तीव्रता का पांचवां झटका महसूस किया गया। 24 घंटों में भूकंप के पांच झटकों से जामनगर के लोगों में दहशत है। एक और कोरोना संकट, दूसरी ओर भारी बारिश और तीसरी मुसीबत भूकंप के झटके। जामनगर के कालावड के बांगा, बेराजा, खानकोटडा, माटली, खढेरा इत्यादि में भूकंप के झटके महसूस किए गए।