मध्य प्रदेश: बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव से पहुंचे सीएम शिवराज, परेशानी सुनी, खाना बांटा
Madhya Pradesh Flood Updates: मध्य प्रदेश के कई जिले बाढ़ से जूझ रहे हैं. एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ क्षेत्र का हेलीकाप्टर से दौरा किया था. आज शिवराज ने हेलीकाप्टर की बजाय नाव से इलाकों का दौरा किया. वह एनडीआरएफ की टीम के साथ होशंगाबाद इलाके में पहुंचे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान बाढ़ जैसी मुसीबत के बीच एक्टिव दिख रहे हैं. आज वह नाव से जिला होशंगाबाद के कई इलाकों में पहुंचे, जो बाढ़ से प्रभावित हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. और राहत सामग्री भी वितरित की. सीएम ने लोगों से कहा कि परेशानी के बीच उनकी हर संभव मदद की जाएगी.
एक दिन पहले ही सीएम ने मध्य प्रदेश के छह जिलों का हेलीकाप्टर से दौरा किया था. इसके बाद उन्होंने कहा था कि हम लोगों के साथ हैं. ऐसी मुश्किल से लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि राहत की बात ये है कि कई जगहों पर करीब दो फीट तक पानी कम हुआ है. अगर और बारिश न हो तो काफी राहत मिलेगी.