सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिये आज के क्या हैं दाम
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू वायदा बाजार में सोने के दामों में आज कटौती दर्ज की गई है। Futures Market में गुरुवार को भी सोने में अच्छी-खासी भाव कमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर पांच अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव142 रुपये यानी 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 50,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का वायदा भाव 50,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 4 दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 182 रुपये यानी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 50,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 51,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। सोने के साथ चांदी की वायदा कीमतों में भी गिरावट का दौर जारी है। चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 978 रुपये यानी 1.43 फीसद की गिरावट के साथ 67,276 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 68,254 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, चार सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 784 रुपये यानी 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सितंबर में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।