रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ाई
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को छह अक्टूबर तक NDPS कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. इस बीच रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती ने बंबई हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.
रिया चक्रवर्ती को 9 सितंबर को एनसीबी ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद रिया और उनके भाई को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। ड्रग्स मामले में करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी केस की जांच के दौरान दीपिका पादुकोण और सारा अली खान समेत कई मशहूर अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है. आने वाले दिनों में एनसीबी इन सभी को पूछताछ के लिए बुला सकती है.
बता दें कि 9 सितंबर को गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ने NDPS कोर्ट में रिया चक्रवर्ती को पेश किया था. जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. ये अवधि आज खत्म हो रही थी. इस बीच कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.