देश
बैंड, बाजा और बारात के साथ निकले थे ब्याह रचाने, पहुंच गए थाने
इंदौर : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशासन की मंजूरी के बगैर बारात निकाले जाने पर पुलिस ने दूल्हे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है। इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है।
छत्रीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पवन सिंघल ने मंगलवार को बताया कि भारतीय दंड विधान की धारा-188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत गिरफ्तार आरोपियों में 22 वर्षीय दूल्हा, बैंड मालिक और बैंड मास्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह बारात सोमवार को मल्हारगंज क्षेत्र से निकली थी और इसमें शामिल करीब 30 लोग बैंड की धुन पर नाचते चल रहे थे।