जम्मू-कश्मीर: आर्मी ने एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी मार गिराए
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया है. इन आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफलें, 2 पिस्टल और भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया है. यह एनकाउंटर अवंतीपोरा के त्राल के साइमोह इलाके में किया गया है. बता दें कि इससे पहले सेना ने 30 मई से शुरू हुई एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया था.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के अवंतीपोरा के साइमोह में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
हो गई. उन्होंने बताया, अभियान में दो आतंकवादी मारे गए. इन दोनों की शिनाख्त की कोशिश जारी है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के डीजीपी दिलबाग ने कहा, आज सुबह त्राल में एक ऑपरेशन में दो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी मारे गए हैं. उनके पास से दो एके -47, दो पिस्तौल और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुआ है. इससे 30 मई को कुलगाम में 2 JeM आतंकवादी मारे गए थे. दोनों ऑपरेशनों में कोई क्षति नहीं हुई है.
सेना ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ करते मारे गिराए थे तीन आतंकवादी
सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था. ये आतंकवादी हथियारों से लैस थे. POK सेे आतंकवादियों ने 28 मई को नौशेरा के कलाल क्षेत्र में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन वे घुसपैठ निरोधी अभियान में मारे गए थे . तलाशी दल ने सोमवार सुबह तीनों आतंकवादियों के शव खोज लिए थे, लेकिन दुश्मन की चौकी नजदीक होने की वजह से वह शवों को कब्जे में नहीं ले पाए थे.
भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे
इस अभियान में दो एके असॉल्ट राइफल, 13 कारतूस, अमेरिका निर्मित एक एम-16 ए2 राइफल, छह
कारतूस, चीन निर्मित एक 9-एमएम का पिस्तौल, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), छह ग्रेनेड, पांच हथगोले, दो चाकू और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. इसके अलावा वहां से भारी मात्रा में खाद्य पदार्थ, दवाइयां और 17,000 रुपये बरामद किए गए थे.