भिंड- जिला अस्पताल की लापरवाही के चलते नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत
भिंड के जिला अस्पताल में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने जाम लगाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने जाम खुलबाया साथ ही मर्ग कायम कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
दरअसल फूप थाना क्षेत्र के सकराया गांव निवासी पम्मी धानुक परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन कराने जिला अस्पताल पहुची। पम्मी को सुबह 9 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर 12 बजे डॉक्टर नसबंदी ऑपरेशन कराने ऑपरेशन थेटर ले गए। जहाँ ऑपरेशन के दौरान उसकी अचानक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के सामने जाम लगाकर जमकर हंगामा मचाया। मौके पर पहुची पुलिस ने जाम को खुलबाया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में मार्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। परिजनों की मांग पर महिला का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के द्वारा कराया गया। इस दौरान मौके पर पहुचे तहसीलदार ने भी मृतक के पति को 50 हजार रुपए नगद की आर्थिक सहायता दे दी है।
योगेश चौधरी