प्रियंका गांधी का कुर्ता खींचने वाले मामले पुलिस विभाग ने मांगी माफी
लखनऊ. पुलिस को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांगना पड़ी है. हाथरस केस में यूपी पुलिस के एक्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे है. दरअसल, बीते दिनों प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी के साथ पीडि़त परिवार से मिलने हाथरस जा रही थीं, तब दिल्ली यूपी बॉर्डर पर यूपी पुलिस के साथ धक्कामुक्की हो गई थी. इसी दौरान डीएनडी पुल पर एक पुरुष पुलिसकर्मी ने प्रियंका गांधी का कुर्ता पकड़ लिया था. यह हरकत वीडियो में कैद होने के बाद अब यूपी पुलिस ने प्रियंका गांधी वाड्रा से माफी मांगी है और कहा है कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीनियर लेडी ऑफिसर से जांच करवाई जाएगी.
उत्तर प्रदेश सरकार की अमानवीयता और मनमानी से हर कोई सदमे में है .प्रियंका ने कहा कि 19 साल की लड़की को उसके जीवन में और मौत के बाद भी न्याय और सम्मान नहीं मिला. उसके परिवार की सहमति के बगैर उसके शव का रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया. वेणुगोपाल ने राहुल और प्रियंका को हाथरस जाते समय उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोके जाने के लिए भी राज्य सरकार की आलोचना की.