उप चुनाव के लिए पुलिस ने कसी कमर
✍️ योगेश चौधरी
भिंड की गोहद और मेहगांव दो विधानसभा सीट से होने बाले उपचुनाव को शान्तिपूर्व कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयार कर ली है। पुलिस प्रशासन ने संयुक्त मीटिंग के दौरान स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी नही होने पर उनकी संपत्ति कुर्क करने और मतदाता सूची में नाम काटने को लेकर सख्त निर्देश दिए है।
दरअसल गोहद और मेहगांव विधानसभा उपचुनाव का मतदान 3 नवंबर को होना है। वही इस मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराना सबसे बड़ी चिनौती है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसके तहत कलेक्टर वीरेंद्र रावत और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने मिलकर एक संयुक्त बैठक ली। जिसमे मतदान को प्रभावित करने बालो को चिन्हित कर उनसे अधिक बाउंड ऑवर भराया जाएगा। जिससे अपराधी अपराध करने से पहले सोचे। बैठक में पुराने अपराधिक रिकॉर्ड बाले व्यक्ति को जिला बदर, एनएसए जैसी कार्यवाही करने के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। साथ ही कलेक्टर ने स्थाई वारंटियों का मतदाता सूची से नाम काटने के भी आदेश दिए है।