अपराधटॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

सम्भ्रांत महिला को अश्लील मेल भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

सायबर सेल सहित महिला आयोग में की थी शिकायत

जबलपुर / N I / प्रदेश में इस समय महिलाओं के प्रति अपराध में बढ़ोतरी हो रही है । उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्देश जारी किये हैं । परंतु उनके इन निर्देशों को कितना परिपालित किया जा रहा है इसकी बानगी ज़बलपुर के केंट थाने अंतर्गत हुए इस अपराध से समझ आता है, जहाँ APR कॉलोनी कटंगा निवासी एक संभ्रांत परिवार की महिला की आईडी पर अश्लील मेल भेजने वाले को गिरफ्तार कराने के लिए SP सहित महिला आयोग में गुहार लगाना पड़ी ।इन शिकायत के बाद आरोपी को केंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया …चूंकि धाराएं जमानती थीं , लिहाजा उसे मीडिया की नज़र से बचाते हुए थाने से जमानत पर छोड़ दिया..आरोपी का नाम अक्षत सिंह राजपूत है जो उसी कालोनी का निवासी बताया जा रहा है.

◆ ये था मामला

उल्लेखनीय है कि आरोपी ने महिला को अश्लील ई-मेल भेजा था । ई-मेल में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था । इस मामले में पूर्व में एएसपी से शिकायत की गयी थी जिस पर शिकायत को साइबर सेल भेजा गया था। उधर इस मामले में पीड़ित महिला ने आरोपी की पतासाजी के लिए पुलिस से कई बार गुहार लगाई पर जब 15 दिन तक कुछ नही हुआ तो उसने पुनः साइबर सेल और AD SP से मदद माँगी । जिस पर महिला की शिकायत पर केंट थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 354क 354घ 509 के तहत FIR दर्ज कर ली गयी ।

बचाने का आरोप
महिला के अनुसार आरोपी पर IT एक्ट की कारवाई नही की गई साथ ही आरोपी रसूखदार और रिटायर्ड अधिकारी के परिवार से होने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार करने से बचती रही । लिहाजा महिला ने SP सहित महिला आयोग व कई जगह शिकायत की , जिसके दबाब में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मीडिया से बचाते हुए जमानत दे दी । महिला का कहना है कि सम्भ्रांत महिलाओं को बदनाम करने वाले ऐसे लोगों की पहचान सार्वजनिक करना चाहिए ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close