अपराधटॉप न्यूज़

निजी स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर बेवजह फीस वसूलने के खिलाफ नर्मदा तट पर जल सत्याग्रह …

मध्यप्रदेश अभिभावक संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन

जबलपुर/ N I / निजी स्कूलों के द्वारा मनमाने ढंग से फीस वसूलने और ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर बेवजह फीस वसूलने के खिलाफ मध्यप्रदेश अभिभावक संघ ने मंगलवार को नर्मदा तट पर जल सत्याग्रह किया….    विरोध करने वालों की मांग है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान जब स्कूल बंद थे तो भला स्कूल फीस क्यों वसूली जा रही है,, स्कूली छात्र छात्राओं के अभिभावकों के द्वारा बनाए गए मध्यप्रदेश अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों और छात्रों ने नर्मदा तट ग्वारीघाट में पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करना  चाहा …ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर फीस वसूली की जा रही है जबकि ठीक ढंग से ऑनलाइन क्लासेज नहीं चल रही है,,  इसके अलावा निजी स्कूलों के द्वारा पाठ्यक्रम की पुस्तकें कुछ विशेष दुकानों से ही ऊंचे दाम पर लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है इन सभी अनियमितताओं पर तुरंत रोक लगाई जाए और मध्यप्रदेश शासन इसके लिए गाइडलाइन जारी करें…

मौके पर पंहुचा प्रशासन 

जल सत्याग्रह की खबर लगते ही मौके पर ग्वारीघाट थाना पुलिस पहुंच गई और उन्होंने जल सत्याग्रह करने वालों को पानी से बाहर आने के आदेश दिए…  पुलिस का कहना था कि आंदोलन या धरना प्रदर्शन करना लोकतंत्र में जायज है लेकिन इसके लिए किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं होना चाहिए…  नर्मदा नदी में पानी में उतर कर प्रदर्शन करने से खतरा हो सकता है इसलिए सभी प्रदर्शनकारी नर्मदा नदी से बाहर आकर तट पर आकर अपना प्रदर्शन कर सकते हैं…  पुलिस के आदेश के बाद सभी प्रदर्शनकारी पानी से बाहर निकले और तट पर खड़े होकर उन्होंने अपनी मांगों को दोहराया…. मध्य प्रदेश अभिभावक संघ के उपाध्यक्ष हेमंत पटेल ने कहा कि  निजी स्कूलों की मनमानी से सभी अभिभावक परेशान हैं और अब राज्य शासन को कड़े कदम उठाना ही होगा जिससे अभिभावकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने से बच जाएगी.. इधर थाना प्रभारी विजय सिंग परस्ते  ने बताया कि जल सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी जा सकती है इसलिए प्रदर्शनकारियों को पानी से बाहर आने के लिए कहा गया था.

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close