टॉप न्यूज़देश
लेह-लद्दाख में भी शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण अभियान
लेह – शनिवार को पूरे देश की तरह देश की सबसे उत्तरी सीमा यानी लेह-लद्दाख में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ.| पहले दिन करीब 100 हेल्थ-वर्कर्स और दूसरे फ्रंटलाइन-वर्कर्स को टीका लगा. जानकारी के मुताबिक, लेह-लद्दाख को पहले चरण में करीब 11 हजार वैक्सीन मिली हैं, कोविड वैक्सीनेशन के लिए सेना को कुल 4000 वैक्सीन दी गई हैं. सबसे पहले लद्दाख में तैनात सेना के फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी सैन्य-डाक्टर्स और पैरा-मेडिकल स्टाफ को वैक्सीन दी जाएगी, बताया जा रहा है कि इन 4000 वैक्सीन में से कम से कम 3820 अकेले लद्दाख में तैनात सैनिकों (डॉक्टर्स इत्यादि) के लिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, वैक्सीनेशन का ये पहला चरण है. जैसे-जैसे सरकार से वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी, दूसरी कमांड में तैनात फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा लेह स्थित आईटीबीपी सेंटर में भी टीकाकरण कार्यक्रम हुआ. पहले चरण में आईटीबीपी के 20 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगा. इनमें तीन डॉक्टर्स और 17 पैरामैडिक स्टाफ शामिल हैं. तीन डॉक्टर्स में महिला सीएमओ, कात्यनी शर्मा पांडेय शामिल हैं. |