बेटे को IAS बनाकर पिता ने अपनाया वैराग्य
बेटा अगर आईएएस हो तो पिता की सांसारिक जिंदगी सुख सुविधाओं से भरपूर होती है और प्रायः हर पिता IAS बेटे की गौरवमयी सर्विस के रहते आरामदायक और सुकून भरी जिंदगी जीना पसंद करता है । परन्तु एक पिता ऐसे भी हैं जो बेटे को आईएएस बनाने के बाद भी सांसारिक सुखों से मुंह मोड़ कर वैराग्य के मार्ग पर जा रहे हैं । अपना संपूर्ण जीवन जन कल्याण हेतु समर्पित करने वाले मल्ल कुमार जैन अब आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के सानिध्य में अपना आगामी जीवन वैरागी के रूप में सौपने जा रहे हैं ।
आचार्य गुरुदेव विद्यासागर महाराज की एक झलक पाने वाला उनका मुरीद हो जाता है और जो वर्षों से उनकी चरण रज पा रहे हैं वे तो अपने को धन्य समझते हैं । बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड *मल्ल कुमार जैन मल्लू भैया जबलपुर* ने आचार्य भगवन के समक्ष दीक्षा लेने के भाव बनाए और गुरुदेव ने भी उनका वृत्ति जीवन और त्याग देख कर के उन्हें छुल्लक महाराज की दीक्षा देने का आशीर्वाद प्रदान किया 72 वर्षीय मल्लू भैया वर्तमान में आचार्य श्री के आशीर्वाद से चल रही पूरे देश की दयोदय गौशाला महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।
*बेटा राहुल जैन सीनियर आईएएस अधिकारी है और वर्तमान में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के सचिव दिल्ली में पदस्थापना है* दो बेटियां रूपाली और रश्मि है वैराग्य के मार्ग पर चलने वाले मल्लू भैया के चरणों में सभी गौशाला के सेवक व धरमावलम्बी नतमस्तक हैंै।