मुनव्वर राणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना कि थी तालिबान के साथ
धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
लखनऊ हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने अपने बयानों के बल पर शुरू से विवादों में घिरे विवादित शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ एक प्राथमिकी के आधार पर शिकायत दर्ज की है अखिल भारत हिंदू महासभा और सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के आलावा वाल्मीकि समाज के नेता पी एल भारती नामक व्यक्ति ने शिकायत में बताया है कि शायर मुनव्वर राणा ने रामायण लिखने वाले महर्षि बाल्मीकि की तुलना तालिबान से की है जिससे उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं भारती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि राणा ने अपने बयान में तालिबान की तुलना वाल्मीकि से कर दलितों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई.हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वाल्मीकि समज के नेता पीएल भारती की शिकायत पर मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पीएल भारती ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने दावा कि मुनव्वर ने तालिबान की तुलना महर्षि से कर के देश के करोड़ों दलितों को ठेस पहुंचाई है, उनका अपमान किया है. साथ ही हिंदु आस्था को चोट पहुंचाई है.धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 295 ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य), 505 ( १)(बी) (कारण के इरादे से, या जिसके कारण होने की संभावना है, जनता के लिए भय या अलार्म) और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम कि विवेचना जारी है
मुनव्वर ने एक चैनल से चर्चा में कहा था कि, वाल्मीकि पहले क्या थे और बाद में क्या हो गए. तालिबानी भी पहले से बदल चुके हैं. अब पहले जैसा माहौल नहीं है. दरअसल, मनुव्वर राणा का कहना था कि तालिबानी बुरे लोग नहीं है. हालातों के चलते वो ऐसे हो गए हैं. इसी के साथ मनुव्वर ने ये भी कहा कि तालीबानियों पर भरोसा किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इस शायर के खिलाफ पिछले साल नवंबर में हजरतगंज पुलिस स्टेशन में इसी तरह के आरोपों में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद के एक व्यंग्य पर फ्रांस में हत्याओं का बचाव करने के आरोप थे।
NEWS INVESTIGATION