विधिक साक्षरता शिविर में सुनी और निराकृत की गयीं महिलाओं की कानूनी समस्याएं…
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल
न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन
समाज में न्याय विभिन्न वर्गों को सुलभ हो जिनमें खासकर महिलाओं के लिए कानूनी समस्याओं का निराकरण हो इस हेतु म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन पर तथा प्रधान जिला एवं सत्र
न्यायाधीश श्री नवीन कुमार सक्सेना (अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर) के मार्गदर्शन जिला प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ठाकुर द्वारा वन स्टाॅप सेंटर जबलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ठाकुर ने महिला संबंधी अधिकारों की जानकारी दी और साथ ही निशुल्क विधिक
सहायता तथा म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी।और महिलाओ की कानूनी समस्याओ का निराकरण किया इसके अतिरिक्त यह भी
विशेष रूप से जानकारी दी, कि अब निशुल्क विधिक सेवाओं को प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी किये गए नालसा लीगल सर्विसेस मोबाइल एप का उपयोग भी किया जा सकता है। इस दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी मुहम्मद जीलानी ने भी महिलाओं
को वन स्टाॅप सेंटर में प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।
उक्त शिविर के दौरान वन स्टाॅप सेंटर की प्रशासक श्रीमति अनुराधा दीवान तथा संस्था के स्टाफ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही ।