हैवानियत की हदें फिर हुईं पार, गर्भवती हथिनी के बाद अब गाय को खिलाया विस्फोटक
नई दिल्ली: केरल में गर्भवती हथिनी की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक और मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आ रहा है. यहां बिलासपुर में झंडुता इलाके में एक गर्भवती गाय को विस्फोटक खिलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यहां किसी ने एक गर्भवती गाय को विस्फोटक खिला दिया. इस कारण गाय बुरी तरह जख्मी हो गई. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिमाचल पुलिस ने इसपर मामला दर्ज कर लिया है साथ ही पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बता दें कि इस घटना के बाद से ही आस-पास के इलाकों मे रह रहे लोगों के आक्रोश देखने को मिल रहा है.
गौरतलब है कि बीते दिन केरल के मल्लपुरम में एक गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया गया था. इस कारण हथिनी के मुंह बुरी तरह जख्मी हो गया था. इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को जब सूचना मिली तो वे हाथिनी के पास गए. हालांकि अगले दो दिनों में ही हथिनी ने दम तोड़ दिया. हथिनी के मौत के बाद से ही लोगों में आक्रोश था. साथ केरल सरकार पूरे मामले की जांच करा रही है. वहीं एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरे मामले की जांच वन विभाग भी कर रही है.