देश

कोविड-19 के नए केसों में भारत की स्थिति रूस से भी खराब, सिर्फ अमेरिका, ब्राजील से पीछे

देश और दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना के नए केसों की संख्या अब बढ़कर 10 हजार के करीब पहुंच गई है। इस लिहाज से सिर्फ अमेरिका और ब्राजील में ही स्थिति भारत से खराब है। रूस में भारत से कम 8,855 नए कोरोना मरीज मिले। जबकि अमेरिका और ब्राजील ऐसे देश हैं, जहां भारत से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 9971 नए मरीज मिले हैं। हालांकि Covid19india.org के मुताबिक, भारत में एक दिन में 10,521 नए के मिले। कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 246,622 तक पहुंच गई।

देश में अभी 120,968 केस एक्टिव हैं जबकि 118,695 लोग ठीक हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 6,946 हो चुकी है। एक दिन में 297 लोगों की मौत हुई। केसों की संख्या के मामले में भारत शनिवार को इटली को पीछे छोड़ते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया था। देश में में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 246,622 हो गई है। इटली में कोविड-19 के कुल 2 लाख 34 हजार 531 संक्रमित मामले सामने आए हैं। दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, जहां 18 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल देर रात तक 9,887 नए मामले सामने आए और 294 लोगों की मौत हुई। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई, जिनमें से 1,15,942 सक्रिय मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हुए और 6,642 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, तमिलनाडु जैसे राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

महाराष्ट्र 83 हजार के करीब

देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है। अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार के करीब पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2739 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। अब तक 82968 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 37390 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, 42600 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में 120 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक 2969 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है।

दिल्ली 1320 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1320 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27654 हो गई है। 349 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10664 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी 16229 सक्रिय मामले हैं।  वहीं, दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी कर सभी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि कोई भी मरीज जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं या वे मध्यम और गंभीर परिस्थिति में हैं, उनको इस आधार पर भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता की उनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं है।

ईडी मुख्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली के खान मार्केट स्थित लोक नायक भवन में प्रवर्तन निदेशालय का मुख्यालय है, जिसमें काम करने वाले पांच कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसी के चलते यह इमारत शुक्रवार को सील कर दी गई थी और इसे सैनिटाइज भी किया गया। यह भवन रविवार तक के लिए सील है।

गौतमबुद्धनगर में  21 नए मामले, गाजियाबाद में 44 नए मरीज  

गौतमबुद्धनगर में शनिवार को कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 29 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक जिले में 382 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 201 सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस से अबतक जिले में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ गौतमबुद्धनगर में कुल संक्रमितों की संख्या 591 हो गई है। वहीं, गाजियाबाद में कोरोना  संक्रमित 44 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 33 सरकारी लैब से सैंपल भेजे गए थे। जबकि 11 मरीजों की जांच प्राइवेट लैब में हुई थी। 26 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया है। जबकि लोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की दिल्ली में मौत हो गई।

यूपी में कोरोना के मामले दस हजार के पार

यूपी में कोविड-19 मामलों की संख्या अब 10,103 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,927 हैं जबकि अस्तालों से छुट्टी पाने वालों की संख्या 5,908 हैं। अब तक 268 लोग कोरोनोवायरस से जान गंवा चुके हैं।

पंजाब में 54 नए मामले

पंजाब में कोविड-19 के 54 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या 2,515 हो गई है, जिनमें 373 मामले सक्रिय हैं। अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है। केरल में 108 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,029 है। हिमाचल प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 398 हो गई है, जिसमें से 201 मामले सक्रिय हैं।

तमिलनाडु में कोरोना मामलों की संख्या 30000 के पार

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1478 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 30000 को पार कर गयी। राज्य में संक्रमितों की संख्या 30172 हो गयी है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 254 हो गयी है। इस दौरान 633 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16395 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 13523 सक्रिय मामले हैं।

गुजरात के मामले 9,500 के पार; अब तक 1200 से ज्यादा की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस के 498 नए केस सामने आए हैं, जो कि एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 19,617 पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से 29 और लोगों की मौत होने से मरनेवालों की तादाद 1219 हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल में 235 नए मामले, मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 15 की मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 435 नए केस सामने आए हैं और 17 की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 7738 हो चुके हैं और अब तक 311 की मौत हुई है। राज्य में कुल ऐक्टिव केस 4236 हैं।  मध्यप्रदेश में 232 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15 की मौत हो गई। इसके साथ ही मामले बढ़कर 9,228 हो गए हैं। इसके साथ ही 399 लोग जान गंवा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close