खड़े ट्रक से टकराई जननी एक्सप्रेस : NH-30 पर दर्दनाक हादसा गर्भवती सहित 5 की मौत,
जबलपुर / नेशनल हाईवे 30 पर बुधवार देर रात गर्भवती महिला को ले जा रही जननी एक्सप्रेस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई इस दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला सहित 5 लोगों की मौत हो गई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कटनी की तरफ से जबलपुर की तरफ जा रही जननी एक्सप्रेस क्रमांक एम पी- 34 डी -2786 पनागर में रुद्राक्ष ढाबा के सामने खड़े ट्रक क्रमांक एम पी 04 -एच ई 6135 से टकरा गई घटना में गर्भवती महिला रेखा बाई रावत 25 साल ग्राम इंदवार जिला उमरिया उसके पति राजकुमार रावत 29 वर्ष और सास गीता बाई 50 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए जबकि जननी एक्सप्रेस के चालक सहित गर्भवती महिला के दो रिस्तेदारों की मौके पर ही मौत हो गई , बाद में उपचार के दौरान घायलों कि भी मौत हो गयी |
जननी एक्सप्रेस के परखच्चे उड़े
हादसा इतना दर्दनाक था कि जननी एक्सप्रेस के परखच्चे उड़ गए सामने का हिस्सा इतनी बुरी तरह डैमेज हो गया था। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकाला वही मृतकों के शव बाहर निकालने के लिए जननी एक्सप्रेस के एक हिस्से को काटना पड़ा । सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पँहुचाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है.