टिकैत ने कहा बिना बातचीत के आंदोलन खत्म करने का प्लान नहीं : दिल्ली के बॉर्डर पर जुटे सैकड़ों किसान
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा जब तक एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून नहीं आता, आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलता पीछे नहीं हटेंगे. किसान आंदोलन को आज एक साल पूरा हो चुका है. कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के एक साल पूरा होने पर किसान बड़ी संख्या में गाजीपुर, सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए. हरियाणा के बहादुरगढ़ में तीन कृषि कानूनों के विरोध की पहली बरसी पर किसानों ने ‘किसान महापंचायत’ किया. इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बातचीत के लिए तैयार नहीं है और बिना सरकार से बातचीत के आंदोलन खत्म करने का प्लान नहीं. 750 किसानों की मौत हुई उसकी जिम्मेदारी, एमएसपी पर गारंटी कानून, और किसानों पर मुकदमे, इन सवालों का जवाब दे सरकार. एमएसपी पर गारंटी कानून बने ये मांग है हमारी. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेड क्यों लगाए हैं. हम ट्रैक्टर रैली निकालेंगे, 29 नवंबर को यहां से 30 ट्रैक्टर जाएंगे. किसान आंदोलन को एक साल पूरा होने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, अभी तो आंदोलन चल रहा है. केंद्र सरकार अगर बातचीत करेगी तो आगे का समाधान निकलेगा, वे बात ही नहीं करना चाहते हैं. बिना बात के कैसे समाधान निकलेगा. किसानों की जुटती भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने का हवाला दिया है.