उत्तर प्रदेश – Omicron वेरिएंट के खतरे को देखते हुए अब बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर होगा RT-PCR टेस्ट
उत्तर प्रदेश – यूपी सरकार ने कोरोना के स्ट्रेन के खतरे से निपटने के लिए कमर कस ली है. सरकार ने बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच करने का फैसला किया है. ऐसा करने से ऐसे यात्रियों की पहचान हो सकेगी, जो कोरोना संक्रमित हैं और उन्हें अन्य यात्रियों के संपर्क में आने से रोका जा सकेगा. हालांकि, देश में कोरोना के Omicron वेरिएंट का अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन केंद्र से लेकर तमाम राज्य सरकारें भी इसको लेकर चिंतित जरूर हैं और इससे निपटने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. |कोरोना के Omicron वेरिएंट के खतरे को बढ़ता देख केंद्र और राज्य सरकारें इससे निपटने के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रही हैं. केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने का फैसला लिया था, लेकिन Omicron के बढ़ते खतरे को देखते हुए फिलहाल इस पर रोक लगा दी गयी है. कई राज्य सरकारों ने अपनी सीमाओं पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट करने का निर्णय लिया था. यही नहीं अन्य राज्यों से महाराष्ट्र में आने वाले यात्रियों को भी वैक्सीन सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया था. इसके अलावा महाराष्ट्र में सार्वजनिक वाहनों में सफर करने के लिए भी वैक्सीन सर्टिफिकेट को अनिवार्य किया गया है. सर्टिफिकेट न होने पर ऑटो ड्राइवर और सवारी दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश भी महाराष्ट्र सरकार ने दिया है | इसी कड़ी में तमिलनाडु सरकार ने भी विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. |