टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने कोरोना से प्रभावित गरीब परिवार के दो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण की ली जिम्मेदारी.

जबलपुर – कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत गरीब परिवारों के ऐसे दो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण जिम्मेदारी ली है कोरोना काल के दौरान जिनके माता या पिता का निधन हो गया है ।
आज रेलवे सराय स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को एडॉप्ट एन आंगनबाड़ी योजना के तहत गोद लेने के कार्यक्रम में सपत्नीक पहुँचे कलेक्टर श्री शर्मा ने दोनों बच्चों को दो-दो हजार रुपये के चेक प्रदान किये । खास बात यह है कि इनमें से एक बच्चे की स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण की जिम्मेदारी श्री शर्मा की धर्मपत्नी डॉ अपूर्वा शर्मा ने ली है । कार्यक्रम में कलेक्टर श्री शर्मा ने कुमारी सिद्धि श्रीवास उम्र 3 वर्ष को तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ अपूर्वा शर्मा ने तेरह वर्षीय कुमारी पूजा शर्मा को दो हजार की राशि का चेक सौंपा । कलेक्टर श्री शर्मा एवं डॉ अपूर्वा शर्मा द्वारा इन दोनों बच्चों को प्रति माह दो-दो हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी ।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने समुदाय से भी अपील की है कि कोविड-19 से प्रभावित गरीब परिवारों के बच्चों के सवास्थ्य, शिक्षा और पोषण के लिये निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सहयोग करें । उन्होंने कहा कि नागरिक इस योजना के तहत कोरोना से प्रभावित गरीब परिवारों के बच्चों को दी जाने वाली जिला रेडक्रॉस सोसायटी के बैंक खाते में जमा कर सकते हैं । जहां से यह राशि बच्चों को दी जायेगी ।
बता दें कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की कोरोना काल के दौरान मृत्यु हो गई है , उनके पोषण एवं शिक्षा के लिये राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना संचालित की जा रही है । इस योजना में कोरोना काल के दौरान अनाथ हुये बच्चों को शासन द्वारा प्रतिमाह 5 हजार रुपये प्रदान किये जाते है तथा निःशुल्क खाद्यान्न एवं शिक्षा की व्यवस्था की गई है । जबलपुर जिले में ऐसे सभी बच्चों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है ।
जबकि ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता दोनों में से एक की कोरोना की वजह से मृत्यु हो गई है, उनके स्वास्थ्य शिक्षा और पोषण के लिये निजी स्पॉन्सरशिप योजना प्रारम्भ की गई है । जबलपुर जिले में गरीब परिवारों के ऐसे 350 बच्चों को चिन्हित किया गया है जिनके माता या पिता का कोविड-19 से निधन हो गया है ।
निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत जो दान दाता कोरोना से प्रभावित गरीब परिवारों के ऐसे बच्चों के स्वास्थ, शिक्षा एवं पोषण में सहयोग करना चाहते हैं वे स्वेच्छा अनुसार भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर जिला इकाई के भारतीय स्टेट बैंक के सिविल लाइन ब्रांच के बैंक खाता क्रमांक 38010798266 आई एफ एस सी कोड SBIN0000390 में सहयोग राशि कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी एवं राशि जमा करने के उपरांत सूचना देने के लिए श्री बृजमोहन सिंह कोर्चे प्रोटेक्शन ऑफीसर के मोबाइल नंबर 9009986307 पर अथवा ईमेल आईडी wcdjab@nic.in पर जानकारी संप्रेषित कर सकते हैं । ज्ञात हो कि जबलपुर जिले में कोविड-19 से प्रभावित गरीब परिवारों के ऐसे 350 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनके माता या पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई है ।
बच्चों को चेक प्रदान करने के इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी एम एल मेहरा, सहायक संचालक संजय अब्राहम परियोजना अधिकारी विकेश राय, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक फरजाना खान एवं हितग्राही समूह के परिवारों की महिलाएं एवं परिजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close