लूट कर हत्या करने वाले अपराधियों के फोटो जारी…सूचना देने वाले को 30 हजार का इनाम
जबलपुर पुलिस ने लूट कर हत्या करने वाले दो लुटेरों की तस्वीर जनता के सामने लाई है पुलिस ने इन लुटेरों की सूचना देने पर ₹30000 का इनाम भी घोषित किया है इसके अलावा पुलिस अधिकारियों के नंबर भी जनता के बीच लाए हैं,सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा,
उल्लेखनीय है कि गोरा बाजार थाना के तिलहरी में बीती 11 फरवरी को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने ना सिर्फ 600000 रु लूट लिए बल्कि एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या भी कर दी इतना ही नहीं इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है, इधर घटना को हुए करीब 9 दिन बीत गए हैं बावजूद इसके आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है हालांकि दोनों ही लुटेरों की तस्वीर सामने आई है..
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन टीमआम नागरिकों से अपील करती है , कि इन अपराधियों को पकड़वाने पुलिस का सहयोग करें । जानकारी होने पर इन नम्बरों में सूचना दी जा सकती है ।
✍️ 9479993885, 9479994008, 9479994009, 9479994003, 7049113900