डॉ जामदार ने ग्रहण किया मप्र जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष का पदभार
भोपाल मप्र जन अभियान परिषद के 12वें उपाध्यक्ष के रूप में डॉ. जितेन्द्र जामदार ने आज परिषद के राज्य कार्यालय में दायित्व ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाना है। हम सबका भी सपना यही है। यह काम कठिन है, लेकिन हम सबको मिलकर यह काम करना है। डॉ. जामदार ने परिषद के कार्यों की तारीफ़ करते हुए कहा कि परिषद की रचना समन्वय के रूप में है। हमें इसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचना है। सबको साथ लेकर चलने का प्रयत्न करना है। जब सब अपनी क्षमता के साथ काम करेंगे तो परिषद विश्व का अनूठा संगठन बन जायेगा। उन्होंने पारंभ में परिषद् के प्रथम उपाध्यक्ष स्व अनिल माधव दवे का जिक करते हुए कहा कि उनकी स्मृति मुझे भावुक कर देती है। उनका व्यक्तित्व और विचार प्रभावशाली थे। इस अवसर पर उन्होंने मान मुख्यमंत्री जी के बारे में कहा कि उनमें सेवा का भाव कूट-कूट कर भरा है। इससे पहले कार्यक्रम के अध्यक्ष, मप्र गोसंर्वधन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि डॉ. जितेन्द्र जामदार बहुमुखी प्रतिभा के धनी है, वे सम्पूर्ण प्रतिभा का निर्वहन परिषद के कार्यों में करेंगे। अपने रचनात्मक कार्यों से परिषद को नई उचाईयों की ओर ले जाएंगे। उन्होंने परिषद के कामों की सराहना करते हुए कहा कि स्वावलंबन और आत्मनिर्भर में प्रकृति के साथ जुड़कर काम मप्र ही कर सकता है। इससे पहले परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय जी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने नवागत उपाध्यक्ष को शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं की भूमिका अनुकरणीय है। यह समर्पित कार्यकर्ताओं का संगठन है। कार्यक्रम के प्रारंभ में परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपने स्वागत भाषण में परिषद का विस्तृत विवरण पेश किया। साथ ही बड़े ही प्रभावी ढंग से समस्त योजनाओं की जानकारी दी। इस गरिमामय कार्यक्रम में परिषद के समस्त संभाग समन्वयक, राज्य कार्यालय के समस्तअधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।