जिला स्तरीय स्वच्छता जन जागरुकता एवं फीडबैक अभियान “

जबलपुर जिला कलेक्टर टी इलैयाराजा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ. लीला भलावी के मार्गदर्शन एवं वित्त नियंत्रक रोहित कौशल, जिला संगठक डॉ आनंद सिंह राणा एवं सहायक नोडल अधिकारी शैलजा सुल्लेरे के निर्देशन में स्वच्छता सर्वेक्षण – 2022 में जबलपुर को नंबर एक बनाने के लिए नगर निगम एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज से 5 दिवसीय जिला स्तरीय स्वच्छता जन जागरुकता एवं फीडबैक अभियान के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रथम दिवस जबलपुर नगर निगम परिक्षेत्र में आने वाले महाविद्यालयों की 40 राष्ट्रीय सेवा योजना की ईकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी और चयनित स्वयं सेवक अपरान्ह 12.15 बजे सिविक सेंटर उद्यान में एकत्रित होकर अलग अलग दल बनाकर स्वच्छता दूत बनकर जन जागरुकता के साथ सभी प्रतिष्ठानों एवं घरों में दस्तक देकर फीडबैक प्रपत्र भरवाने का महनीय कार्य करेंगे। नगरवासियों से अपील है कि स्वच्छता सर्वेक्षण – 2022 में जबलपुर को नंबर एक बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें।
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -:
http://dhunt.in/stNzi?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter.
https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook https://www.facebook.com/News-Investigation-104482068560077/
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv