कब्जों कि शिकायत के बाद सरकारी स्कूल का होगा सीमांकन
जबलपुर, जवाहरगंज वार्ड स्थित तिलक भूमि तलैया में मौजूद सरकारी स्कूल पर कब्जे की शिकायत के बाद अब स्कूल का सीमांकन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नगर निगम कमिश्नर ने आदेश दे दिए हैं। उल्लेखनीय है कि तिलक भूमि प्राथमिक शाला में कब्जे की शिकायत की जांच के लिए निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने मौके का दौरा किया था। इस दौरान वहां मौजूद एमआईसी मेंबर रजनी कैलाश साहू एवं स्कूल प्रिंसिपल अंजू लता ठाकुर ने स्कूल की वस्तु स्थिति बताई थी।
स्कूल के चारों तरफ किए गए अतिक्रमण को लेकर निगम कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासकीय स्कूल की हद के भीतर निर्माण की शिकायतें मिली थी। स्कूल का वास्तविक नाप क्या है यह सीमांकन में स्पष्ट हो जाएगा। वहीं आरोप है कि क्षेत्र के आरआई पटवारी द्वारा ढिलाई के चलते स्कूल की चौहद्दी में निर्माण की शिकायत मिली है। लोगों कि शिकायत है कि शासकीय स्कूल जो कि अपने नियत समय पर बंद होना चाहिए परंतु देर रात तक खुली रहती है जिसमें असामाजिक तत्व देर रात स्कूल परिसर में रहते हैं।
स्कूल परिसर में मौजूद आंगनवाड़ी अपने नियत समय पर बंद हो जाती है परंतु उसके बाद भी मुख्य द्वार देर रात तक खुला रहता है स्कूल के अंदर शराब खोरी की कई बार शिकायत हो चुकी है परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। जिला शिक्षा अधिकारी को सारी बातें संज्ञान में आने के बाद भी हालात जस के तस है। अब देखना है कि स्कूल के सीमांकन में कितनी ईमानदारी बरती जाती है।