पुरानी पेंशन बहाली के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने दिया धरना सौंपा ज्ञापन
जबलपुर – मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने आज प्रांतीय निर्णय अनुसार एक दिवसीय धरना दिया जंगी प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से जूते शिक्षक शिक्षिकाओं ने पूरे दिन डटे रहकर शासन की शिक्षकों को शोषण करने की नीति को जमकर कोसा संघ के प्रांतीय समिति के पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज का यह सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन सिविक सेंटर गार्डन मारो ताल जबलपुर मैं दोपहर 12:00 बजे से 5:30 बजे तक हुआ जिसमें शिक्षकों ने अपनी चिर प्रतीक्षित तीन मांगो जिनमें नवीन शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली शिक्षक संवर्ग को पदनाम पदोन्नति दिए जाने तथा नवीन शिक्षक संवर्ग को उनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने की मांगों को पुरजोर तरीके से रखा आज के सत्याग्रह धरना में बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता की दूरदराज से ग्रामीण अंचलों से शिक्षक एकत्रित हुए आने वाली 24 फरवरी को जबलपुर जिले से बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं तथा शिक्षक राजधानी भोपाल में एकत्रित होकर अपनी मांगों को पूरे होने तक डटे रहने का आज सभी ने संकल्प भी लिया आज के कार्यक्रम का नेतृत्व मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले संघ के संभागीय उपाध्यक्ष श्री राम श्रीवास्तव नवीन शिक्षक संवर्ग के प्रांतीय सह संयोजक सुरेंद्र रिछारिया पं. शिवकुमार दीक्षित,संगठन मंत्री प्रो.अजय तिवारी, जिलाअध्यक्ष सुनील पचौरी, जिलासचिव आशीष तिवारी,विवेक रंजन शुक्ला, संजय उपाध्याय, सनत द्विवेदी,अनिल कनौजिया, कालीचरण राय, दिनेश मिश्रा, राजेश नेमा,राजेन्द्र उपाध्याय ,राम सिंह ठाकुर अरुण तिवारी संतोष तिवारी, श्रीमती ललिता तिवारी, ,अशोक साहू, , कन्हैया लाल पटेल, रविंद्र तिवारी,अंबिका पटेल, बृजबिहारी श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला,भूमिका पटेल, सुधा उपाध्याय, पवन शुक्ला ,श्रीमती मीनाक्षी तिवारी,क्षमा उपाध्याय,निशा पाठक दीप्ति,पवित्रा नेमा, पुष्पा गुप्ता,प्रवीण पाराशर सहित सैकड़ों शिक्षकों ने उपस्थित रहकर सराहनीय योगदान दिया ।