1.52 लाख की लागत से बना आवासीय छात्रावास, भयमुक्त हो वातावरण
प्राची अनामिका मिश्रा
कटनी/ बहोरीबंद – जिले के स्लीमनाबाद में पूर्व से ही कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास संचालित था छात्राओं के को अच्छी शिक्षा समुचित हो इसलिए नये छात्रावास भवन के लिए विधायक प्रणय प्रभात पांडेय के अथक प्रयासों 1 करोड़ 52 लाख की राशि प्रदान की गई थी छात्रावास का नया भवन बनकर के तैयार हो चुका है जिसका लोकार्पण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया लोकार्पण समारोह में विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे 200 सीटर छात्रावास जिसमे बच्चियों को समस्त सुविधाए उपलब्ध कराई जाती है उनके शिक्षा के लिए उपयोगी कोचिंग इत्यादि की व्यवस्था भी छात्रावास प्रधान द्वारा पूरी की जाती है साथ ही वृक्षारोपण भी किया।
⏩भयमुक्त हो हमारा समाज
विधायक प्रणय प्रभात पांडे ने संबोधित करते हुए कहा की में उस दिन अपने आप को जनता का एक सच्चा सेवक मानूंगा जब हमारा समाज हमारा छेत्र भयमुक्त होगा साथ ही उन्होंने पुलिस को आदेशित किया की आज साइबर अपराध बढ़ रहे है इन्हे रोकने के लिए छेत्र के प्रत्येक स्कूल एवम कॉलेजों में जा जा कर छात्रों को जागरूक करे ताकि इन अपराधो से बचाव हो सके
⏩एक दिन यही बच्चियां देश का नेतत्व करेगी
विधायक श्री पांडे ने कहा की ये बच्चियां ही एक दिन इस देश का नेतत्व करेगी यहां पर सैकड़ो की सख्या में अध्यन रत छात्राएं जो कल हमारे देश का भविष्य बनेगी इन्ही बच्चियों में कोई कलेक्टर बनेगा कोई एसडीएम बनेगा तो कोई विधायक और सांसद बनकर के देश का नाम रोशन करेगा समस्त बच्चियों को विधायक ने शुभकामनाएं प्रेषित की।