देश

Coronavirus Testing 4 करोड़ के पार लेकिन रोजाना हो रही है 1000 से ज्यादा मौत, 24 घंटे में सामने आए 76,472 नए केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की पहचान के लिए लगातार कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है, कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़ा है लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण भी लगातार फैल रहा है जिस वजह से हर दिन भारी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे यानि शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस के 76ए472 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3540600 हो गया है।

सिर्फ कोरोना वायरस के संक्रमण में ही बढ़ोतरी नहीं हुई है बल्कि कोरोना वायरस की वजह से अब रोजाना देश में 1000 से ज्यादा लोगों की जाने जाने लगी है जो बड़ी चिंता का कारण है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 1021 लोगों की जान गई है और अबतक यह जानलेवा वायरस देश में 61529 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

हालांकि कोरोना वायरस से कुछ राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस 65050 लोग ठीक हुए हैं। देशभर में अबतक 26.48 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, फिलहाल देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की बात करें तो लगभग 7.52 लाख एक्टिव मामले हैं। कोरोना वायरस के रिकवरी रेट की बात करें तो देश में 76.47 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।

कोरोना के मामलों की पहचान के लिए देश में टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक देश में कुल 4.03 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। शुक्रवार को देशभर में 928761 कोरोना टेस्ट किए गए हैं।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2.469 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 8.41 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.72 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 60.96 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.85 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 3.12 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.19 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.80 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close