टॉप न्यूज़

बच्चे के साथ मारपीट और परिजनों से अभद्रता को लेकर जॉय स्कूल में किया लोगों ने हंगामा… संचालक और शिक्षक पर हुयी एफ़आईआर

स्कूल में तैनात बाउंसर

विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन 

जबलपुर विजयनगर थाना अंतर्गत जॉय स्कूल में एक 7 साल के छात्र के साथ टीचर ने मानवी रूप से मारपीट कर दी। जिसे छात्र ने अपने घर जाकर बताया । जहां परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा दूसरे दिन बच्चों को लेकर परिजन जब स्कूल पहुंचे तो उनसे भी अभद्रता की गई उसको लेकर परिजनों ने विरोध जताया एवं बड़ी संख्या में लोगों के स्कूल पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की एवं प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान लोगों की मांग थी की संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए । घटना के संबंध में बताया जाता है कि जॉय सीनियर सेकंडरी स्कूल में सात साल के छात्र के साथ एक सप्ताह पहले इंग्लिश के टीचर ने मारपीट की थी। बच्चे के हाथों में चोट देख अगले दिन मां स्कूल पहुंची और पिटाई की वजह जानने की कोशिश की। इस पर टीचर ने अभद्रता की। बच्चे की मां ने जब इस पूरे मामले पर जॉय स्कूल संचालक से शिकायत की तो उल्टा स्कूल संचालक अखिलेश मेबन ने बच्चे की मां से दुर्व्यवहार करते हुए बाहर निकाल दिया। बच्चे की मां का कहना है कि पूरे स्कूल स्टाफ के सामने बच्चे की और मेरी बेइज्जती की गई। साथ ही धमकी दी गई कि अब तुम्हारे बच्चे का किसी भी स्कूल में एडमिशन नही होने देंगे। जॉय स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चे और उसकी मां के साथ हुई अभद्रता की जानकारी जब समाज और अन्य परिजनों को लगी तो सभी लोग इकट्टा होकर स्कूल के सामने पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया । उल्लेखनीय की स्कूल संचालक अखिलेश मैंबन के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायत आ चुकी है । एवं जिला शिक्षा अधिकारी के पास भी कई शिकायतें पहुंची जिन पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने स्कूल को घेर लियाथा । वहीं स्कूल प्रबंधन ने गेट के अन्दर बाउंसर तैनात कर रखे थे । सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि स्कूल संचालक अखिलेश मेबन और टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनकी तलाश की जा रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close