जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज शनिवार को 18 कोरोना पाजिटिव मिले, जिसमें एक सात दिन की बच्ची भी संक्रमित मिली है. जबलपुर में संक्रमितों की संख्या 754 हो गई है, जिस तरह से जबलपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए सुरक्षित व सतर्क रहने की जरुरत है लेकिन लोगों द्वारा इन सारी बातों की अनदेखी की जा रही है जिससे महामारी विकराल रुप भी ले सकती है.
बताया जाता है कि आज मिली सेम्पल जांच की रिपोर्ट में 18 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है, इनमें दो दिन पूर्व पाजिटिव मिली कोरी मोहल्ला हनुमानताल निवासी 24 वर्षीय महिला की सात दिन की बच्ची, राइट टाउन निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, इसी क्षेत्र के पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 21 व 48 वर्ष के 14 व्यक्ति, गणेश पार्क के सामने कचनार सिटी निवासी 45 वर्षीय युवक, रांझी गुरुद्वारा के पीछे रहने वाले वृद्ध उम्र 71 वर्ष शामिल है.
1 पाजिटिव के संपर्क में आकर 14 हुए संक्रमित-
बताया गया है कि राइट टाउन क्षेत्र में पूर्व में पाजिटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण 14 लोग पाजिटिव पाए गए है, जिन्हे भरती कर लिया गया है. अब इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारेंटीन किया जा रहा है, ताकि उनके सेम्पल जांच के लिए भेजे जा सके.