विधिक सेवा प्राधिकरण ने कराया असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण
जबलपुर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्याय क्षेत्र में सक्रिय भूमिका के साथ ही समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सह्रदयता दिखाते हुए उनके स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक होते हुए कई आयामो को संचालित कर रहे है इसी तारतम्य में मा. न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमठ , मुख्य न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री शील नागू कार्यपालक अध्यक्ष ,म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में श्री नीलकंठ विधि महाविद्यालय डिसिलवा परिसर जबलपुर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नवीन कुमार सक्सेना एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री राजीव करमहे द्वारा किया गया उक्त शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त सचिव म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनोज कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उमाशंकर अग्रवाल, उप सचिव श्रीमति स्वपनश्री सिंह विधिक सहायता अधिकारीगण श्री जीशान खान, जितेन्द्र धुर्वे, मो. जीलानी, सरवेश चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रत्नेश कुररिया, श्रम पदाधिकारी श्री आर के मिश्रा,श्री विनोद संचालक श्री नीलकंठ विधि महाविद्यालय डाॅ. मनीष पाण्डेय एवं प्राचार्य श्रीमति रीता दुबे, श्रमिक नेता श्री विनोद पाण्डेय तथा अन्य विभाग के अधिकारीगण, विधि छात्र, सुनील कुमार गुप्ता प्रभारी सहित विभिन्न पैरालीगल वालेंटियरस आदि मौजूद रहे|
◆ इन रोगों का हुआ परीक्षण….
उक्त स्वास्थ्य शिविर विभिन्न रोगों से ह्रदय रोग विशेषज्ञ, छाती रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, ई एन टी विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन आदि विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकगण की टीम मौजूद रही,।
◆ होम्योपैथीक इलाज का मिला लाभ…..
स्वास्थ्य शिविर में जहां एक और विभिन्न रोगों की जांच हुई वही श्रमिको ने होम्योपैथिक इलाज कराते हुए दवाएं ली । डॉ दीपाली साहू और उनकी टीम ने लोगों को जांच के साथ दवाओं का वितरण किया
◆श्रमिकों को मिला लाभ…..
मोके पर उपस्थित श्रमिक की निशुल्क पेथालॉजी जांच भी की गई उक्त स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 से ज्यादा श्रमिकों ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। साथ ही विभिन्न श्रमिकों के आयुष्मान कार्ड भी शिविर स्थल पर बनाये गए उक्त शिविर में पंजीयन केंद्र एवं हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई जिससे श्रमिकों को काफ़ी सहूलियत रही इसके अतरिक्त म प्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत श्रमिको को पंजीयन कार्ड वितरित किये गए ।
◆लोगों ने जताया आभार….
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की इस पहल को देखते हुए जहां लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है , वही लोगों ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है, साथ ही लोगों ने इनके द्वारा किए गए मानवीय प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।