लाइफ स्टाइलसिटी न्यूज़
आमनपुर जबलपुर में नवीन जैन मंदिर निर्माण की योजना शिलान्यास सम्पन्न
आचार्य भगवंत विद्यासागर मुनिराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनि पुंगव सुधा सागर महाराज जी के सानिध्य में आमनपुर में नवीन दिगंबर जैन मंदिर जी का शिलान्यास सम्पन्न हुआ। इस हेतु आमनपुर के श्रावक मूलतः हैं श्री कल्लू- जीतू जैन ,डॉ विमल,डां मयूर ,मनोज ,सीए पर्व ,श्री जिनेंद्र दानपति श्री चक्रेश दान पति,श्री सुधीर जैन, श्री सुभाष दानपति, श्री राकेश दानपति एवं श्री सुरेश, नीरज लालू तथा , इंजीनियर बी सी जैन, श्री विनोद जी का विशेष योगदान रहा ,
श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर की 8 .6 फुट की भूमि को नगर निर्माण के लिये तोड़े जाने का आदेश हुआ है, इस से जिनालय का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा, इसलिए मुनि सुधा सागर महाराज जी के आवाहन पर नवीन दिगंबर जैन मंदिर के निर्माण हेतु शिलान्यास सम्पन्न हुआ ।