जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दिन पहले यानी बुधवार को जहां एक भी कोरोना पॉजीटिव मामले नहीं आने से थोड़ी राहत महसूस की जा रही थी, लेकिन एक दिन के विराम के बाद आज 11 जून गुरूवार को एक दम से कारोना की धमाकेदार वापसी हुई एक एकसाथ 12 पॉजीटिव मामले सामने आये जिससे हड़कम्प मच गया. इन मामलों को मिलाकर अब जबलपुर में कोरोना पाजीटिव के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 295 हो गई है. यानी तीसरे शतक (300) से पांच कदम दूर है.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक आईसीएमआर लैब से दोपहर 72 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव के 9 मामले सामने आये, जबकि मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 40 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 3 नये पॉजीटिव मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर कुल 12 नये मामले आज सामने आये हैं.
नये पॉजिटिव मामलों में दो परिवारों के आठ लोग शामिल हैं, जबकि एक पॉजिटिव मिला व्यक्ति प्रवासी मजदूर है. चंदन कॉलोनी हुनमान मंदिर के पीछे रहने वाला 34 साल का यह व्यक्ति 8 मई को अहमदाबाद से जबलपुर आया था. वहीं मेडिकल कालेज की वायरोलाजी लैब की जांच रिपोर्ट में जो 3 नये पाजीटिव केस आये हैं, उसमें एक चाँदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवा शामिल है जिसकी माँ पूर्व में पॉजिटिव पाई गई थीं.
इसी तरह अगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर में रहने वाले 57 और 61 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है. ये दोनों भी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में थे.