दिल्ली में सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की कोरोना से हुई मौत; 150 से अधिक टीचर अब तक संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1 हजार 501 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 32 हजार 810 हो गए हैं। उधर गुरुवार को कोरोना से सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की मौत हो गई। कल्याणपुरी स्थित सर्वोदय विद्यालय के प्रिसिंपल ओमपाल सिंह आज कोरोना से जंग हार गए। इससे पहले इसी स्कूल के एक टीचर की मौत हो गई थी। दिल्ली में पुलिसकर्मियों की तरह ही सरकारी टीचर भी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभा रहे हैं। कहीं पर बेसहारों के बीच खाना बांट रहे हैं तो कहीं बेसहारों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में टीचर भी कोरोना संक्रमण की जद में आ रहे हैं। अब तक 150 से अधिक टीचर संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि दिल्ली में 24 घंटे में 48 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। ये एक दिन में इस वायरस,से राजधानी में मरने वालों की सबसे बड़ी संख्या है। अब दिल्ली में कोरोना से कुल मौत की संख्या 984 तक जा पहुंची। राजधानी में मौत का आंकड़ा ही नहीं बड़ा है, बल्कि कुल मामले में भी बड़ा उछाल हुआ।
दिल्ली सरकार की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 32 हजार 810 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 12 हजार 245 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। जबकि, 19 हजार 581 केस अभी भी एक्टिव हैं। वहीं, 984 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह यदि अस्पताल की व्यवस्था की बात करें तो दिल्ली में कुल 9462 कोविड-19 बेड हैं। इनमें से 5 हजार 26 बेडों पर मरीजों का इलाज हो रहा है। जबकि, 4 हजार 436 कोविड-19 बेड अभी भी उपलब्ध हैं। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी के कोविड-19 अस्पतालों में कुल 572 वेंटिलेटर्स हैं। इनमें से 315 वेंटिलेटर्स का उपयोग हो रहा है, जबकि 257 अभी भी खाली पड़े हैं।
बता दे, बुधवार को दिल्ली में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई थी।एएनआई ने जवान की मौत को लेकर ट्वीट भी किया है। अब तक कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण की वजह से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के तीन जवानों की मौत हो चुकी है। बीएसएफ अधिकारी के मुताबिक, जवान को कमजोरी और खांसी की शिकायत हो रही थी। इसके बाद उन्हें 5 जून को दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। संक्रमण की वजह से बुधवार को कांस्टेबल की मौत हो गई। उन्हें दिल्ली पुलिस के साथ तैनात किया गया था।