एडवोकेट अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन ज्ञानवापी केस में मुस्लिम पक्ष के थे वकील
✍️ VILOK PATHAK / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
Abhay Nath Yadav Died:
मुस्लिम पक्ष की ओर से ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी केस (Gyanvapi Case) में वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. वह वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थित हॉस्पिटल में भर्ती थे.
रविवार देर रात 10:30 बजे के करीब मेजर हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हे हास्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजन दूसरे अस्पताल शुभम हास्पिटल भी ले गए परन्तु कोई पोसिटिव रिजल्ट नहीं मिला वहां भी हास्पिटल के डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की. उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी मामले में एडवोकेट अभय नाथ यादव मुस्लिम पक्ष के वकील थे जिन्होंने अदालत ने मुस्लिम पक्ष मजबूती से रखा था । श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में सभी पक्ष पोषणीयता के मुद्दे पर पूरी बहस कर चुके हैं. अब 4 अगस्त को मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रत्युत्तर रखा जाना था, जिसमें मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव की अहम भूमिका होती.