मप्र के रीवा में मंदिर से टकराया विमान, पायलट की मौत
जबलपुर/ रीवा- मध्य प्रदेश के रीवा में हुई एक विमान दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है और दूसरे पायलट के घायल होने की सूचना है, समाचार एजेंसी एएनआई ने रीवा पुलिस के हवाले से बताया है कि घटना शुक्रवार सुबह हुई. ये विमान एक मंदिर से क्रैश कर गया, रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया है कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान एक प्राइवेट कंपनी का था और ये एक ट्रेनिंग एयरक्राफ़्ट थाविमान ने चोरहटा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और रीवा के डुमरी गांव के एक मंदिर के ऊपरी हिस्से से जा टकराया, एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि घायल पायलट का इलाज संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. माना जा रहा है कि ख़राब मौसम और कोहरे के कारण ये दुर्घटना हुई है. विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
जिसका प्लेन रात्रि 11:30 में करा मौसम धुंध कोहरे के चलते उमरी गांव में इंद्रभान सिंह के घर के पास एक आम के पेड़ की टकराने के बाद मंदिर के शिखर से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें ट्रेनिंग दे रहे सीनियर पायलट की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि प्रशिक्षु पायलट का संजय गांधी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।